
Group A | Played | Win | Loss | Pts | NET RR |
Group B | Played | Win | Loss | Pts | NET RR |
Super Four | Played | Win | Loss | Pts | NET RR |
एशिया कप 2018 का आगाज हो चूका हैं. सभी टीम एक-दुसरे को मात देकर इस ख़िताब पर कब्जा करने में लगी हैं. एशिया कप के चौदहवें संस्करण में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप 2018 पॉइंट टेबल के आधार पर कोई चार टीम एशिया कप का सुपर-4 और फाइनल मैच खेलेंगी.
एशिया कप की इन सभी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया हैं. पहले ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान के साथ हांगकांग की टीम शामिल हैं, तो वहीं दूसरे ग्रुप B में श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं.
दोनों ग्रुप से चार टीम सुपर-4 में हिस्सा लेंगी, तो वहीं अंत में दो टीमों के बीच 28 सितम्बर 2018 को फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला हैं.
यहाँ देखें सभी 6 देशों की एशिया कप के लिए टीम:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद.
पाकिस्तान:
सरफराज अहमद (कप्तान &विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक़, शान मसूद, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम असरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आशिफ अली और मोहम्मद आमिर.
श्रीलंका:
एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, दसुन शानाका, धनंजया डी सिल्वा, अकिला धनंजया, दिलरुवाना परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिथा, सुरंगा लकमल, दुश्मंथा चमिरा, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला और शेहान जयसूर्या.
बांग्लादेश:
मशरफे मुर्तजा( कप्तान), शाकिब अल हसन( उपकप्तान), तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुश्फिकर रहीम, अरीफुल हक, मोहम्मदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर रौनी और मोमिनुल हक.
हांगकांग :
अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह, कैमरून मैक्ल्सन, राग कपूर, तनवीर अहमद, वकास खान और आफताब हुसैन.
अफगानिस्तान:
असगर अफगान (कप्तान), अफताब आलम, समीउल्लाह शिनवारी, हशमत शहीदी, नजीबुल्लाह जदरण, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, इशानुल्लाह जनत, मुनीर अहमद (विकेटकीपर), सैय्यद शिरजाद, रहमत शाह, शरफुद्दीन अशरफ और वफादार.
पॉइंट टेबल के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें.