
आज दुनिया भर के लोग रेल यातायात का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही रेल यातायात दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला साधन है. दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे लम्बा रेल ट्रैक हैं. इसके साथ ही आप जब रेल में सफ़र करते हैं तो कई जगह ट्रैक जमीन पर, तो कहीं नदी के ऊपर से गुजरता है. आज हम आपको ऐसे रेल ट्रैक के बारे में बताते हैं जिनमें सफ़र करते समय आपके अंदर एक खौफ भर जाएगा. कहीं ट्रेन हवा में चलती है तो कहीं पहाड़ों पर. आइए जानते है ऐसे ही कुछ रेल ट्रेक के बारे में. भारतीय रेलवे की ये 4 ट्रेन करती है सबसे लम्बी दुरी तय
पहाड़ों के बीच से गुजरती ट्रेन :
मेट्टूपलयम-कुन्नूर-ऊटी से होते हुए नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक गुजरता है. यहां पर ट्रेन पहाड़ियों के बीच से होते हुए ट्रेन गुजरती है. इस दौरान सफ़र करते हुए बहुत डर लगता है.
नदी पर बना सकरा पुल :
इस पुल को देख कर ही आपकी सांसे ऊपर -नीचे हो जाएंगी. तो जरा सोचिए जो इस पुल से गुजरता है उसकी क्या हालत होती होगी. यह पुल नदी के ऊपर बना हुआ है और बहुत ही सकरा है. भारत के रामेश्वरम में पंबन पुल से गुजरने वाला रेल रूट भी भारत के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में से एक है.
सुरंगों से गुजरती ट्रेन :
अर्जन्टीना के इस रेल रूट को ट्रेन ए लॉस न्यूबस कहते हैं. यहां पर ट्रेन काफी उचाई से गुजरती है और सुरंगों के बीच से होते हुए जाती है. इसके अंदर बैठने पर पूरा शरीर ढोल- मोल हो जाता है, क्योंकि जब ट्रेन इस पुल से गुजरती है तो काफी हिलती है. इसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है और यह लोहे के पिलर पर बने पुल से गुजरती है.
घने जंगलों और आसमान छूती उचाई :
इंडोनेशिया का यह पुल घने जंगलों के बीच से गुजरता है. इसके अंदर ट्रेन में बैठ कर सफ़र करना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. दिल की धड़कने तेज़ हो जाती हैं जब इस रेल ट्रेक पर सफ़र करते हैं.