
पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह युवाओं के ब्नीच ख़ासा लोकप्रिय हैं और उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उनका नया सांग आते ही धमाल मचा रहा है. करीब दो सालों से हनी सिंह एक भयानक दौर से गुजर रहे थे जिससे की उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे थे. लेकिन अब यो यो ने अपनी एक धमाकेदार वापसी की है और अब वो अपने फैंस का दिल एक बार फिर चुराने को तैयार हैं.
Chillin at Ganges.
Makin #BEATS writing #VERSES
"Jai Ganga Maiya Ki"#YoYo #YoYoHoneySingh #Music pic.twitter.com/9q7dkBWlBu— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) December 16, 2017
युवा दिलों की धड़कन और लड़कियों के चहेते पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपनी धमाकेदार वापसी कर चुके हैं. हनी सिंह ने एक बार फिर भांगड़ा सांग के साथ अपने चाहने वालों को ख़ास तोहफा दिया है और यह धमाल मचा रहा है. आपको बता दें कि निर्देशक लव रंजन की फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” के एक गाने के साथ यो यो ने अपनी वापसी की है. इस गाने में बहुत ही शानदार रैप करते नजर आ रहे हैं.
Finally your wait is over !!
Here's my Bhangra song with Hindi Fusion #DilChori
Chak do Phatte !!…. https://t.co/dwh1kAx2Co— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) December 26, 2017
यो यो ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा. इस गाने में एक बार फिर हनी की रैप सुनने को मिला है.
Bringing You A Bhangra Song With Hindi Fusion releasing in few days #SonuKeTituKiSweety #honeysingh pic.twitter.com/FPTgz6glks
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) December 23, 2017
यो यो के फैंस के बीच एक ख़ुशी ले लहर सी आ गई है और वह ख़ुशी से झूम उठे हैं. हनी के फैंस के बीच जो क्रेज है उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कुछ घंटे ही हुए हैं और गाने ने धमाल मचा दिया है. अभी तक इस भंगड़ा सांग को करीब 5 लाख व्यूज आ चुके हैं और इसका जश्न बरकरार है.