
बाहुबली: द कन्कलूजन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। बाहुबली ने अब तक की सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म भारत में हीं नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी कमाई के रिकार्ड तोड़ रही हैं। वहीं बॉलीवुड में कई फिल्में हैं, जिन्होंने करोड़ो की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने जमकर धमाल मचाया है। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। ये हैं वो 10 फिल्में-
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में-
1-बाहुबली; द कन्कलूजन
बाहुबली: द कन्क्लूजन यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने सभी भाषाओं में 534 करोड़ रुपए की कमाई की है।
2-बाहुबली: ‘द बिगनिंग’
वहीं बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी इसी का पहला पार्ट है बाहुबली: ‘द बिगनिंग’। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 420 करोड़ का बिजनेस किया था।
3-दंगल
तीसरे नबंर पर आमिर खान की फिल्म दंगल है इस फिल्म में भारत में 388 रुपए का कारोबार किया है।
4-पीके
चौथे पायदान पर भी आमिर खान का ही कब्ज़ा जमा रखा है साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ ने 339.50 करोड़ रुपए कमाए थे।
5-बजरंगी भाईजान
साल 2015 में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पांचवे पायदान की जगह मिली है। इस फिल्म नें 320.34 करोड़ का बिजनेस किया था।
6-सुल्तान
छठवें नंबर पर भी सलमान खान ने ही कब्जा जमा रखा है। पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने 300.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
7- धूम 3
साल 2013 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म धूम-3 कमाई के मामले में सातवें नंबर पर है। इस फिल्म ने 280.25 करोड़ का बिजनेस किया था।
8-क्रिश 3
साल 2013 में रिलीज हुई रितिश रोशन की फिल्म क्रिश 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 240.50 करोड़ का व्यापार किया था।
9-किक
साल 2014 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म किक ने 233 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। कमाई के मामले में यह फिल्म 9वें पायदान पर है।
10-चेन्नई एक्सप्रेस
साल 2013 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस कमाई के मामले में 10वें पायदान पर है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 226.70 करोड़ की कमाई की थी।