
मुंबई! आपने बहुत सारी फिल्मों में बॉलीवुड के सितारों को बाइक्स पर स्टंट कर देखा होगा है. जब फिल्मों में किसी हीरों की बाइक एंट्री होती है तो हम उसके स्टाइलिस अंदाज को देख कर हम उसके फैन हो जाते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो रियल लाइफ में भी स्टंट करने लगते हैं. लेकिन आज कुच्छ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जो फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपनी बाइक से धूम मछाते रहते हैं. आपको बत्रा दें इस लिस्ट में एक्टर ही नहीं एक्ट्रेस भी शामिल हैं.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को बॉलीवुड का हंक मैन कहा जाता है. इन्हें बाइक्स से बहुत लगाव है. ‘धूम’ में दर्शकों ने उन्हें बाइक पर खूब पसंद किया था. आपको बता दें जॉन अब्राहम के पास अपनी खुद की दर्जनों स्पोर्ट्स बाइक्स हैं. जॉन की बाइक्स कलेक्शन में कई बहुत महंगी भी हैं. जिसमें से यामाहा VMAX सबसे ज्यादा महंगी है और उसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये हैं.
गुल पनाग
इस एक्ट्रेस को भी बाइक का बहुत शौक है. ये अपनी शादी में भी बाइक से पहुंची थी. वो अक्सर अपनी फिल्मों में भी बाइक की सवारी करते नजर आती हैं. गुल को रॉयल इनफील्ड की सभी गाड़ियां पसंद हैं. साथ ही उनके पास BMW F650 FUNDURO बाइक भी मौजूद है.
संजय दत्त
आपको बता दें संजय दत्त को कॉलेज के दौर से बाइक का बहुत शौक था. फिल्मों में आने से पहले भी वो मुंबई की सड़कों पर खूब बाइक दौड़ाया करते थे. जब ‘रा.वन’ फिल्म के लिए संजय दत्त ने पैसे नहीं लिए तो शाहरुख ने उन्हें बाइक तोहफे में दी थी. क्योंकि उन्हें पता था कि बाबा को दुपहिया गाड़ियों का बहुत शौक है. संजय दत्त के पास 18 लाख रुपए की ‘हार्ले-डेविडसन फैट बे’ के साथ ही 14 लाख की डुकाटी मल्टीस्ट्राडा भी है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल प्रियंका को भी बाइक का बड़ा शौक है. हाल ही में उन्होंने हार्ले-डेविडसन सुपर्लो खरीदी है. आपको बता दें यह बाइक उन पर बहुत सूत भी करती है.
सलमान खान
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान साइकिल और मोटर साइकिल दोनों के बहुत बड़े फैन हैं. वो अक्सर अपनी बाइक्स से मुंबई की सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. उनके महंगे बाइक कलेक्शन में सुजुकी इंट्रूडर, सुजुकी हायाबुसा और यामाहा YZF R1 जैसी गाड़ियां हैं.
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय को बाइक चलाना बहुत पसंद है. आपको बता दें उनके पास कई महंगी बाइक्स का कलेक्शन है. विवेक के पास डुकाटी 1098 है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है.