
‘कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है और लेता है तो चमड़ी तक उदेर लेता है’, तो आज ऐसे ही एक आम आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक स्टोरीकीपर था, लेकिन आज करोड़पति है। एक लौटरी ने उस शख़्स की जिंदगी बदल डाली।
यह भी पढ़ें- चुनाव- पांच राज्यों से 96.09 करोड़ की नगदी और करोड़ो रुपए की शराब जब्त
दरअसल दुबई फ्री के लकी ड्रा एक भारतीय शख़्स को दस लाख डालर (तकरीबन छह करोड़ 70 लाख रूपये) की एक बड़ी रकम मिली है। यह शख़्स स्टोर कीपर में काम करता है।
जानकारी लगी है कि आजेश पद्मनाभन नाम का शख़्स दुबई ड्यूटी फ्री ‘मिलेनियम मिलीनायर’ प्रोमोशन की सूची में शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी,यूएई में 15 हज़ार करोड़ की संमपत्ति जब्त
दरअसल जब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रा में सीरीज 235 में उसका टिकट संख्या 1584 इनाम के लिए चुना गया और उसे लकी ड्रा में करीबी 6 करोड़ रुपए के लगभग मिले हैं।
वहीं खलीज टाइम्स की जानकारी के मुताबिक 2 बच्चों का पिता पद्मनाभन फेडरल इलेक्ट्रीसिटी ऐंड वाटर अथारिटी में काम करता है और वह मिलिनायर प्रोमोशन में नियमित हिस्सा लेता है उसने यह टिकट ऑनलाइन खरीदा था। वहीं उसने अपनी जीत पर कहा, ‘‘मेरी जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री, तुम्हारा शुक्रिया’’