
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर चल रहे विवाद खत्म होने की खबर है, वहीं दूसरी ओर चीन की एक नई चाल दिख रही है। चीन के ग्लोबल टाइम्स अखवार ने ट्विट कर कहा है कि डोकलामा सीमा से भारत ही सेना हटा रहा है। उसने चीन की सेना हटाने का जिक्र नहीं किया है।
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने किया ट्विट-
#BREAKING Chinese FM confirmed that India has withdrawn its trespassed troops to Indian side from the border area in #Doklam on August 28 pic.twitter.com/wiyBzxkJUr
— Global Times (@globaltimesnews) August 28, 2017
यह भी पढ़ें- डोकलाम विवाद: भारत की हुई बड़ी जीत, चीन हटाएगा अपनी सेना
दरअसल ग्लोबल टाइम्स चीन का अखबाह है। जिसने ट्विट कर एक दाव चला है। ग्लोबल टाइम्स द्वारा किए गए ट्विट में चीन द्वारा सेना हटाने का जिक्र नहीं किया गया है, बल्कि उसने भारत की ओर से सेनी हटाने का दावा किया है।
आपको बता दें कि अब चीन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है बल्कि भारत ने डोकलाम विवाद पर दोनों देशों के सेना हटाने की सहमति की बात कही है।