
सोनी के टीटू यानी सनी सिंह ने मिसेज कोहली को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसको सुनकर विराट आग बबूला हो सकते हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में सनी सिंह ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वाईफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो काफी हैरान करने वाला है. इस बात को सुनकर कोहली को विराट गुस्सा आ सकता है. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है मामला.
सोनू के टीटू ने की गंदी बात
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी आज रिलीज हो गई है और इस फिल्म में सभी अभिनेताओ ने बहुत शानदार अभिनय किया हैं. लेकिन हम आपको यहां फिल्म की कहानी नही बताने जा रहे हैं, बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वाईफ अनुष्का शर्मा से जुड़ी बात बताने जा रहे हैं.
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि हाल ही में इस फिल्म के स्टार सनी सिंह यानी टीटू ने एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा यानी मिसेज कोहली को लेकर उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सनी सिंह से जब यह सवाल किया गया कि आपको बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री सबसे सुंदर लगती है और किसके साथ काम करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में सनी सिंह ने मिसेज कोहली का नाम लेते हुए कहा “अनुष्का शर्मा मुझे सबसे सुंदर लगती हैं और उनके साथ मैं फिल्म करने की इच्छा रखता हूँ.”
कोहली को आ सकता है विराट गुस्सा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी कर एक दूसरे के हमसफर बन गए हैं. इस खूबसूरत कपल ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी और उसके बाद से हर पल चर्चा में बने रहते हैं. तो वहीं अब सोनू के टीटू फेम सनी सिंह ने अनुष्का को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसको सुनकर विराट आग बबूला हो सकते हैं. यह सभी जानते हैं कि कोहली और अनुष्का को पिछले लंबे वक्त से डेट कर रहे थे और इसके बाद वह दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर एक नए रिश्ते की शरुआत की और एक दूसरे के हो गए.
सनी सिंह अनुष्का को करना चाहते हैं डेट
सोनू के टीटू यानी सनी सिंह ने इस इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा को लेकर अपनी इच्छाएं जाहिर की हैं. दरअसल जब सनी से सवाल किया गया कि आप किस अभिनेत्री के साथ लांग टाईम रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. तो सनी ने इस सवाल के जवाब में अनुष्का का नाम लेते हुए कहा “मैं अनुष्का को डेट करना चाहता हूं.” साथ ही अनुष्का के साथ दोस्ती करने की भी बात कही. यही नहीं सनी का कहना था कि वह अनुष्का के साथ अगर मौका मिलता है, तो फिल्म भी करना चाहते हैं.
What is that one item which you cannot live without…@mesunnysingh answers it going out of the way in this rapid fire #TalkingFilms pic.twitter.com/FLLDkELZYv
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) February 23, 2018
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी ने सवालों के जवाब में अनुष्का का ही नाम लिया है. तो इस वीडियो को देखकर विराट कोहली आग बबूला हो सकते हैं.
बहरहाल आपको बता दें की इस इंटरव्यू में सनी ने अनुष्का का कई बार नाम लिया है. तो ऐसे में क्या यह कहना गलत नहीं होगा की वह जानते हैं की अनुष्का की अब शादी हो चुकी है, लेकिन फिर भी उन्होंने अनुष्का को डेट करने की बात कही.