
एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार से बढ़कर अब सुपरस्टार का तमगा हासिल कर चुके हैं। उनकी अभी तक 9 फिल्में रिलीज हुई हैं और सब की सब हिट रही हैं। अब उनके खाते में एक और उपलब्धी जुड़ गई है। वह बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को पछाड़ कर नंबर वन की पोजीशन हासिल करने में कामयाब हो गए हैं।
वैसे तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हराना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन ये कारनामा कर दिखाया है वरुण धवन ने। उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जुड़वा-2 अभी तक कमाई कर रही है। वरुण धवन, जैकलीन, तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद तो कई रिकॉर्ड बनाए थे। जब वरुण धवन फ़िल्में छोड़ बन गए टेलर, सोशल मीडिया पर खुद तस्वीर शेयर कर दी जानकारी…
अब ये फिल्म टीवी पर भी नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। यहां पर भी इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म दंगल को पछाड़ते हुए टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। जुड़वा-2 ने टीवी पर रिकॉर्ड 2.45 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है। इससे आगे सिर्फ प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 ही जिसने टीवी के जरिये 5.85 करोड़ रूपये कमाए हैं। Video:उधर पद्मवात को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, इधर दीपिका ने शुरू की अगली फिल्म की तैयारियां
इस तरह वरुण धवन ने आमिर खान का पछाड़ दिया है। क्योंकि आमिर खान की फिल्म दंगल ने टीवी के जरिये 2.39 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं इस लिस्ट में साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म डीजे 2.12 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने टीवी पर 1.86 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह ये कहा जा सकता है कि वरुण धवन बाहुबली प्रभास के बाद टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद करने वाले बॉलीवुड स्टार बन चुके हैं।